Latest News

म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में सैफियह हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ का 12वी बोर्ड का परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ, विद्यालय के 18 विद्यार्थियों का सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना में हुआ चयन

निर्मल मूंदड़ा May 28, 2023, 7:26 pm Technology

रतनगढ़। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं में क्षेत्र की एकमात्र सर्वश्रेष्ठ अग्रणी हिंदी अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्था सैफियह हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ का कक्षा 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी सर्व श्रेष्ठ रहा।इस वर्ष घोषित हुए परीक्षा परिणामों में कक्षा 12वी बोर्ड का कुल परीक्षा परिणाम 94% रहा। इसके साथ ही विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना मे स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस वर्ष गणित संकाय में परीक्षा में सम्मिलित हुए 12 विद्यार्थियों में से 7 प्रथम श्रेणी में और 4 द्वितीय श्रेणी में, बायोलॉजी संकाय में 34 विद्यार्थियों में से 26 प्रथम श्रेणी व 6 द्वितीय श्रेणी, कॉमर्स संकाय में 33 विद्या र्थियों में से 23 प्रथम श्रेणी व 6 द्वितीय श्रेणी, कला संकाय में 25 विद्यार्थियों मे से 5 प्रथम श्रेणी एवं 12 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।सभी संकाय में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों में गणित संकाय में शिवानी- दिनेश चंद्र 500 मे से 453 अंको के साथ 90.6%, हर्षित- गोवर्धन लाल गुर्जर 435 अंको के साथ 87%,वंदना-पुरुषोत्तम दास बैरागी 404 अंको के साथ 80.8%, कॉमर्स संकाय में खदीजा- जैनुद्दीन 405 अंको के साथ 81%, शुभम- नानालाल चारण 405 अंको के साथ 81%, सानिया-रऊफुर्रहमान 401अंको के साथ 80.2%, विनीता- कमलेश भाटी 398 अंको के साथ 79.6%, जमीला-मोहम्मद हुसैन 393 अंको के साथ 78.6%, जैनब-जूजर बेगू वाला 389 अंको के साथ 76.8%,मोना - राजेंद्र कुमार 385 अंको के साथ 77%,सौरभ- नानालाल चारण 377 अंको के साथ 75.4%, जीव विज्ञान संकाय में ईश्वरलाल -प्रकाश चंद धाकड़ 420 अंको के साथ 84%, निकिता- बालकृष्ण धाकड़ 412 अंको के साथ82.4% टीना-केशव प्रसाद चारण 407 अंको के साथ 81.4% मधु-प्रहलाद धाकड़ 402 अंको के साथ 80.4% सरिता- दिनेश चारण 397 अंको के साथ 79.4%,राज नंदिनी- बंशी लाल चारण 334 अंको के साथ 76.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज सोडानी,अखिलेश खटोड़, अक्षय सोनी, केलाश लक्षकार,रजनीश नागर, गौरीशंकर बारेठ सहित विद्यालय प्रबंध कमेटी सहित शिक्षकों ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं दी।

Related Post