Latest News

कक्षा 10वी बोर्ड व 12वी बोर्ड परीक्षा में अपने नाम के अनुरूप उत्कृष्ट विद्यालय नीमच का परिणाम भी रहा उत्कृष्ट

Neemuch headlines May 27, 2023, 9:46 pm Technology

कक्षा 12वीं की छात्रा कु.राधा कारुलाल गुर्जर ने जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को किया गौरवान्वित नीमच। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी एवं कक्षा 10वीं हाईस्कूल जिला बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच का कक्षा 12वीं बोर्ड एवं कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम अपने नाम के अनुरूप उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ रहा।कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा राधा- कारुलाल गुर्जर के द्वारा कक्षा मे प्रथम एवं जिले की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। ज्ञात रहे कि नीमच जिले में उत्कृष्ट विद्यालय की एक अलग ही पहचान है।जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेलकूद गतिविधियों में भी विद्यालय का नाम हमेशा जिले की अग्रणी संस्थाओं में आता है।इस वर्ष हाई स्कूल कक्षा दसवीं जिला बोर्ड की परीक्षा में कुल 180 छात्र-छात्राए सम्मिलित हुए। जिसमें से 159 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में 13 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार से हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं जिला बोर्ड की परीक्षा में कुल 169 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें से 136 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में एवं 22 छात्र- छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं जिला बोर्ड का परीक्षा परिणाम 95.5% एवं कक्षा बारहवीं जिला बोर्ड का परीक्षा परिणाम 93.4% रहा। कक्षा दसवीं की परीक्षा में छात्र प्रेमप्रकाश-निरंजन लोहार के द्वारा कुल प्राप्तांक 500 में से478 अंको के साथ 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान, मुनीर मोहम्मद मकसूद खान के द्वारा कुल प्राप्तांक 500 में से 476 अंकों के साथ 95.2% अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रा राधा- कारुलाल गुर्जर के द्वारा कुल प्राप्तांक 500 में से 471अंको के साथ 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही क्रमशः छात्रा -अर्पिता दिनेश शर्मा एवं छात्रा ज्योति धर्मराज ने कुल प्राप्तांक 500 में से 452 अंकों के साथ 90.4% एवं कुल प्राप्तांक 500 में से 452 अंकों के साथ 90.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच के प्राचार्य सुजानमल मांगरिया एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post