Latest News

सरवानिया महाराज में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की जमीनी तैयारी को लेकर कलेक्टर जैन ने किया औचक निरीक्षण

Neemuch headlines May 27, 2023, 1:54 pm Technology

नीमच। आज शनिवार को नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने डूडा अधिकारी राजकुमार हलधर के साथ सरवानिया महाराज में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जमीनी तैयारी को लेकर बस स्टैंड पर बने शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने यहां की सफाई व्यवस्था देख कर नगर परिषद की सराहना की। साथ ही पास में बने यात्री प्रतीक्षालय के बाहर बैठने के लिए सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता से अच्छी व्यवस्था करने ओर शहर के 15 वार्डों मे कचरा एकत्रित करने के लिए अतिरिक्त वाहन खरीदने की कहा, जिससे शहर सुंदर एवं स्वच्छ बना रहे। इस दौरान शहर के दलीचन्द जाटव की बैसाखी टूटी होने के कारण सीएमओ से तत्काल नई बैसाखी दिलाने की कहा ओर स्वयं अपने जेब से 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी। तत्पश्चात शहर के बाहर बने ट्रेचिंग ग्राउंड पर एमआरएफ सेंटर, कंपोस्ट पिट प्लांट, सी एंड डी प्लांट, एफएसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया ओर वहां पर काफी समय से पड़े पुराने कचरे को हटाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेश सिंह जैन, पार्षद प्रतिनिधि नाहर सिंह कानावत, अनिल राठौर, अर्जुन पाल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष चंद्रायण पालीवाल, नगर परिषद लेखापाल रोहित कुमार वर्मा, मनीष कुमार गोयल, घनश्याम पाल, विजय दुर्गज सहित नगरवासी उपस्थित थे।

Related Post