Latest News

12 वी बोर्ड परीक्षा में सुप्रीम अकैडमी सीनियर सेकेंडरी रतनगढ़ के विद्यार्थियों ने बनाया किर्तिमान, रहा शत प्रतिशत परिणाम

निर्मल मूंदड़ा May 27, 2023, 10:13 am Technology

रतनगढ़। म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं हायर सेकेंडरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें सुप्रीम अकैडमी सिनियर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय होने के साथ ही 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का किर्तिमान बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के कुल 32 छात्र-छात्राए सम्मिलित हुए।जिसमें 10 विद्यार्थियों ने विशिष्ट योग्यता A प्लस ग्रेड के साथ प्रथम श्रेणी, 16 विद्यार्थियों ने A ग्रेड के साथ प्रथम श्रेणी एवं 4 विद्यार्थियों ने B ग्रेड के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया।जिसमे बायोलॉजी संकाय में रायना- पप्पूलाल नीलगर 89.2%, उज्ज्वल-मुकेश शर्मा 87.4%,गणित संकाय में देवेश गोपाल शर्मा 70%, प्रिंस तेजपाल सोनी 63%, कॉमर्स संकाय में सुहानी लक्ष्मीलाल जैन 84.8%, रनदीप कौर- गुरमीत सिंह वालिया 82.6%, अदिति-राकेश सोनी 79.6% इसके साथ ही प्रहलाद-अशोक वर्मा 81.2%,शिवानी- कन्हैयालाल धाकड़ 78%,नीतू-मदनलाल धाकड़ 77.2%, आयुष -अनिल जैन 76.8%, लखन- बालकिशन पाटीदार 75.2%,मयंक -संजय जायसवाल 70.4%, नंदिनी- देवीलाल विजयवर्गीय 68.6%, प्रद्युम-महेंद्रसिंह राजपूत 68%अंकों के साथ विशिष्ट योग्यता के साथ बोर्ड परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के प्रबंधक एवं विद्यालय के प्राचार्य योगेश शर्मा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post