Latest News

नीमच की बेटी हेमलता नायक ने भारतीय टीम में फाइनल तक उम्दा प्रदर्शन किया

Neemuch headlines May 27, 2023, 7:06 am Technology

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के ग्राम सुवाखेड़ा के निवासी किसान भगत राम नायक की बेटी हेमलता नायक ने भारतीय केस्ट बाल संस्था के मार्गदर्शन में केस्टबाल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। और भारतीय टीम में खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक संघर्ष के साथ पहुंचाया। भारतीय टीम ने प्रथम मैच में श्रीलंका , द्वितीय मैच में फ्रांस ,तृतीय मैच में भूटान, चतुर्थ सेमीफाइनल मैच में वापस फ्रांस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अर्जेंटीना के साथ संघर्ष करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। और भारतीय टीम को उपविजेता का सम्मान दिलाया।सिल्वर कप को जीतकर नीमच क्षेत्र का गौरव पूरे देश में बढ़ाया। किसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत सुश्री हेमलता नायक ने फाइनल तक पहुंचने के लिए अपने खेल कोच और खेल मैनेजर के मार्गदर्शन को प्रेरणादाई बताया। उल्लेखनीय है कि किसान सामाजिक कार्यकर्ता भगत राम नायक मध्य प्रदेश नायक समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा शिवसेना के जिला प्रमुख के पद पर पदस्थ है। हेमलता बेंगलुरु से इंदौर शुक्रवार सुबह 9 बजे विमान द्वारा पहुंची। जहां करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारी सुरेश सोनगिरा एवं शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर द्वारा हेमलता नायक का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

वहां से कार द्वारा शाम 7 बजे नीमच पहुंचेगी जहां खेल प्रेमियों एवं परिवारजनों द्वारा स्वागत कर सम्मान किया जाएगा।

Related Post