Latest News

रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही-सात वाहन जप्‍त

Neemuch headlines May 25, 2023, 8:18 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में रेती के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन के विरूद्ध अभि‍यान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया के निर्देशानुसार गुरूवार को सुबह 4 बजे नायब तहसीलदार मनासा ने पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण पर कंजार्डा रोड से आ रहे बिना रॉयल्टी के रेत के डंपर को थाना परिसर मनासा में खड़ा करवाया है। खनिज अधिकारी व्‍दारा खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया है। खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में सात वाहन जप्‍त किए जाकर, संबंधित वाहन चालकों, मालिको के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा रही है।

सात जप्‍त किए गए रेती से भरे वाहनों को संबंधित पुलिस थानों में खडा करवाया गया है। यह जानकारी खनिज अधिकारी नीमच व्‍दारा दी गई है।

Related Post