Latest News

श्रुत पंचमी महोत्सव पर निकली जिनवाणी की भव्य शोभायात्रा, जीनवाणी के दिखाए मार्ग पर चलोगे तो जीवन सफल होकर संवर जाएगा-मुनि श्री सुप्रभ सागर

प्रदीप जैन May 24, 2023, 3:12 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने यहां श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य मे श्रुत पंचमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर मे जिनवाणी की भव्य शौभा यात्रा निकाली जो मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर बापु बाजार अंहिसापथ चौधरी मोहल्ला जैन मंदिर होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण मे पहुंची।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत गुरूदेव के सानिध्य मे समाजजनो ने प्रातःकाल श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा करते हुए की आज की प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य कैलाश चंद सौरभ कुमार बगड़ा परिवार,कैलाश चंद निलेश कुमार मनोजकुमार साकुण्या परिवार,कैलाश चंद मनोजकुमार मोहिवाल परिवार,चांदमल प्रकाशचंद ठोला परिवार को प्राप्त हुआ वही मुनि श्री ससंघ को जिनवाणी व पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य पारस कुमार अंकित कुमार हरसौरा को प्राप्त हुआ। जिनवाणी की शौभायात्रा के पश्चात मुनिश्री के सानिध्य मे धर्मसेनचार्य भुतबलि स्वामी व पुष्पदन्त बलि स्वामी कि पुजन की गई जिसमे महिलाओ ने अष्टद्रव्य से थाली सजाकर भाव भक्ति के साथ पुजन की। इस अवसर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने बताया की जिनवाणी के बताए मार्ग पर चलोगे तो तुम्हारा जिवन सफल होकर संवर जाएगा जिनवाणी मे तीर्थंकर भगवान की साक्षात वाणी समाहित है जो जिवन को तारने वाली है साधु संत आप लोगो हर पल आगाह करते है की आप जिनवाणी के सदमार्ग पर चले ओर अपना तथा अपनो का जीवन सफल बनाए।

कार्यक्रम के दौरान सिंगोली श्री संघ ने मुनि श्री से चातुर्मास करने की विनती करते हुए श्री फल चढ़ाया। आज निकली जिनवाणी की शौभायात्रा एवं अन्य सभी कार्यक्रमो मे स्थानीय एवं आसपास क्षैत्र के समाजजनो ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए पुण्य अर्जन किया।

Related Post