Latest News

श्री राठौर तीर्थ धाम रथयात्रा का महागढ़ में हुआ आगमन

Neemuch headlines May 21, 2023, 6:24 pm Technology

महागढ़। उज्जैनिया नगर में श्री राठौर तीर्थ महामानव धाम निर्माण हेतु चांदी से निर्मित सकलंप शिला पूजन हेतु श्री सावलिया मंदिर मण्डफिया राजस्थान से प्रारम्भ होकर राजस्थान एव मध्यप्रदेश के राठौर समाज के नगर गांवो में पूजन होते हुए श्री राठौर तीर्थ सकलम्प रथयात्रा नीमच जिले के गांव महागढ़ में पहुची। त्तपश्यत नगर महागढ़ के राठौर समाजजनों द्वारा चांदी से निर्मित शिला का विधिवत पूजन किया गया एव सभी सेवाधर्मी मेहमानों का श्रीफल, फुलमालाओ, दुपट्टा एव मोतियों की मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यअतिथि के रूप में सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर एन जी राठौर उज्जैन द्वारा श्री राठौर तीर्थ महामानव धाम सकलम्प रथयात्रा के बारे में राठौर समाज महागढ़ को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एव नगर के ड्रा बद्रीलालजी राठौर द्वारा श्री राठौर तीर्थ धाम के सभी सेवाधर्मियो का परिचय एव सभी का आभार व्यक्त किया गया।

शिलापूजन समारोह में नगर के सभी राठौर समाजजनो ने चांदी से निर्मित शिला का पूजन किया गया एव अपनी उपस्थित दी गई। उपरोक्त जानकारी सेवाधर्मी गुलाबचंद बारोड़ महागढ़ द्वारा बताया गया कि श्री राठौर तीर्थ महामानव धाम उज्जैनिया गांव में 21 बीघा क्रय की गई भूमि में बनेगा जिसमे 150 बित्तर का हॉस्पिटल, 100 कमरों का हॉस्टल, 50 कमरों का आनन्द आश्रम, देश का विशाल म्यूजियम, भारतीय सस्कृति का विशाल सग्रहालय एव महामानव मंदिर बनाये जाने की योजना है। स्वप्रेरणा से 1 लाख 51 हजार रु दान देने वाले एक सो एक फाउंडर मेम्बर बनने की ओर प्रगति की ओर अग्रसर है भव्य राठौर तीर्थ धाम मानव सेवा भाव के साथ सम्पूर्ण देश में फैली राठौर समाज की ऐतिहासिक सस्कृति वीरासत का सग्रहीत केंद्र बनेगा।

Related Post