Latest News

किसान के गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, ग्रामीणों में हुआ भय व दहशत का वातावरण वन विभाग ने किया रेस्क्यू

निर्मल मुंदड़ा May 21, 2023, 6:23 pm Technology

पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों से तेंदुए का परिक्षण कर स्वस्थ अवस्था में गांधी सागर के अभ्यारण्य में छोड़ा

रतनगढ़। नीमच जिले के जावद वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरवन के समीपस्थ गांव बसेड़ी भाटी रावला बीड़ा क्षेत्र में एक किसान के खेत पर बने 70 फीट गहरे कुएं में एक तेंदुआ शनिवार दिनांक 20 मई 2023 को गिर गया।सांय जब खेत मालिक अपने खेत पर पहुंचा तो उसे कुएं के अंदर से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। कुएं मे देखने पर एक तेंदुआ दिखाई दिया जिस पर फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों व वन विभाग को दी।सूचना पर वन विभाग के अमले ने घटनास्थल पहुंचकर तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण असफल रहे। रविवार को सुबह वरिष्ठ अधिकारियों नीमच जिला वन मंडलाधिकारी मयंक यादीवाल के कुशल मार्गदर्शन मे उपवन मंडलाधिकारी राजाराम परमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रताप लाल गहलोत के दिशानिर्देश में गहरे कुंए मे गिरे तेंदुए का रेस्क्यू कर पिंजरे की सहायता से बाहर निकाला गया।

साथ ही पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों से तेंदूए का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर सुरक्षित गांधी सागर के अभयारण्य में ले जाकर छोड़ा गया।इस दौरान रेस्क्यू आपरेशन मे वन परीक्षेत्र सहायक बगदीराम गणावा, बाबूलाल दायणा, वनपाल अंतिम हरित, वनरक्षक चंपालाल गायरी, अशोक बैरागी, राजेंद्र डोरिया, गोपाल पुरी गोस्वामी, गौरव मौर्य, सरदार सिंह चौधरी, राकेश वर्मा, नितेश रावत, वन रक्षक चौथमल धनगर, वाहन चालक प्रेमसिंह, वाहन चालक राहुल सोनी, बालकिशन, राधेश्याम सोलंकी सहित सुरक्षा श्रमिकों एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा अधिकांशतः देखने में आता है कि गर्मी में जंगली जानवर पानी एवं शिकार की तलाश में गहरी खाई एवं कुओं में गिर जाते हैं।

ऐसा ही वाकया बसेड़ी भाटी के यहां भी देखने को मिला। फिलहाल तेंदुए के रेस्क्यू के पश्चात किसान एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related Post