Latest News

51वीं स्टेट तैराकी में भाग लेने जिले की टीम चयन के लिए कल

neemuch headlines May 19, 2023, 7:24 pm Technology

नीमच। मप्र तैराकी संघ के तत्वावधान तथा नगरपालिका परिषद् नीमच व जिला तैराकी संघ द्वारा शहर में 51वीं राज्य तैराकी चेम्पियनशिप 1 से 4 जून तक होना है । इसमंे भाग लेने के लिए नीमच जिले की तैराकी टीम का चयन 21 मई को नीमच शहर स्थित नगरपालिका के स्वीमिंगपुल पर तहसील व जिला ओपन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा।

जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि राज्य तैराकी स्पर्धा के पहले रविवार सुबह 7 बजे नगरपालिका नीमच के स्वीमिंग पुल पर तहसील और जिला तैराकी ओपन चैंपियनशिप का आयोजन जिला तैराकी संघ नीमच द्वारा रखा गया है। इसमें 8 वर्ष से अधिक किसी भी आयु तक का कोई भी जिले का महिला या पुरुष भाग ले सकता हैं। यह चेम्पियनशिप ओपन होकर तैराकी वाटर पोलो और डाइविंग तीन प्रकार में होगी। वही तैराकी चैम्पियनशिप भी फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्टाइल, बेक स्टाइल और बटर फ्लाई इन 4 प्रकार में होगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी जिले का तैराक भाग लेना चाहता है तो वह 20 मई को शाम 6 बजे पूर्व नीमच स्विमिंग पुल पर कोच आयुष गोड, निलेश घावरी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर, सुधा सोलंकी को अपना रजिट्रेशन करवा सकता है। इसी तरह जवाद तहसील से जवाद तैराकी संघ सचिव के डी.एस. गौड मोरवन और मनासा से तैराकी संघ सचिव राजेश वर्मा और नीमच तैराकी से ज्वाइन सेकेट्री आलोक सोनी को भी नाम लिखवा सकते है। इसमें जिन तैराक का चयन होगा वो आने वाली 51 वी स्टेट तैराकी चैम्पियनशिप में भाग ले सकेगा। कैबिनेट मंत्री सखलेचा को दिया बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण- 51 वीं स्टेट चैम्पियनशिप मंे मुख्य अतिथि के लिए जिला तैराकी संघ ने जवाद तैराकी संघ के माध्यम से केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को आने का निमंत्रण दिया है। जिस पर उन्होंने स्वीकार कर आने की स्वीकृति प्रदान की। संघ सदस्यों को मंत्री सखलेचा ने बताया कि जवाद विधान सभा क्षेत्र में 4 स्विमिंगपुल स्वीकृत हुए है, जो जवाद, सरवानिया, रतनगढ और सिंगोली में बनाए जावेंगे। इस पर जिला तैराकी संघ ने पुल की साइज इंटर नेशनल और फिना रूल्स के अनुसार बनाने की मांग की । जिस पर मंत्रीजी ने बताया चारांे पुल बडी साइज के ही बनेंगे। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ अशोक मोदी, पूर्व तैराक सर्जन मोदी, जवाद तैराकी संघ अध्यक्ष भारत जाट, सचिव विमल जैन, कोच डी.एस. गौड, आशीष बेरागी, महावीर सिंह और जवाद तैराकी संघ के कई पदाधिकारी उपस्थि थे।

Related Post