Latest News

विशेष राजस्व अभियान के तहत जिले में एक दिवस में नक्शों की 12 हजार 546 प्रतिलिपियाँ वितरित

Neemuch headlines May 19, 2023, 6:30 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान केअंतर्गत कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जनउपयोगी विभिन्न सेवाएं आमजनों को पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है। इन सेवाओं में सम्मिलित एक महत्वपूर्ण सेवा भूमिस्वामी के स्वत्व की भूमि सर्वे क्रमांक के चालू वर्ष के नक्शे की प्रतिलिपि प्रदान की जा रही है। जिले में नक्शा शुद्धीकरण पखवाडे में मुहीम चलाकर नक्शा त्रुटियों में सुधार किया गया है।

नीमच जिले के 46 हजार 327 भूखण्डों के नक्शों में त्रुटि सुधार किया जाकर डिजिटल नक्शे में तरमीम पूर्ण की गई है। विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री जनसेवा के अंतर्गत नक्शों की प्रतियाँ प्रदान की जा रही है। अपर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बताया, कि जिले में 10 से 17 मई 2023 तक खातेदारों को 16 हजार 961 नक्शे की प्रतिलिपियों का वितरण किया जा चुका है । विशेष पहल करते हुए 18 मई 2023, गुरुवार को राजस्व सेवा अभियान के तहत एक दिवस में कुल 12 हजार 546 चालू नक्शे की प्रतिलिपियॉ सभी तहसीलों में घर-घर जाकर हितग्राही को वितरित की गई है। जिससे हितग्राही को अपने स्वत्व के भू-खण्डों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। जिले में आगामी 31 मई 2023 तक 46 हजार 327 प्रतिलिपियों के वितरण करने का लक्ष्य है।

जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को इस संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके है।

Related Post