Latest News

जीरन महाविद्यालय में एमपी ऑनलाइन (कियोस्क) ऑपरेटरों की कार्यशाला का आयोजन

दुर्गा शंकरलाला भट्ट May 18, 2023, 3:53 pm Technology

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन में Epravesh के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश सत्र 2023-2024 हेतु, जीरन नगर के एमपी ऑनलाइन (कियोस्क) ऑपरेटरों की कार्यशाला प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय से भोपाल से ट्रेनिंग प्राप्त कर आए डॉ. विष्णु निकुम ने बताया की ऑनलाइन सेंटरों पर पंजीयन हेतु विद्यार्थी आए तो उनका स्वयं का मोबाइल नंबर पंजीयन करें ना कि किसी ओर अन्य का क्योंकि इसके पश्चात समस्त प्रक्रिया उनके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी के माध्यम से पूर्ण की जायेगी। अन्य जानकारी प्रदान करते हुए बताया की विद्यार्थियों ने 12वीं एमपी बोर्ड या सीबीएसई से उत्तीर्ण विधायर्थियों की बेसिक जानकारी ऑनलाइन से ही सत्यापित हो जाएगी। प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया पूर्णरूप से ऑनलाइन है ऐसे मे छात्रो की समस्त जानकारी वन टाइम बिलकुल सही व प्रमाण-पत्र स्पष्ट क्वालिटी मे अपलोड किया जावे जिससे छात्रो के आवेदन त्रुटि सुधार की गुजाईश कम हो जाएगी। आवेदकों को चॉइस फिलिंग का विकल्प मिलेगा, जिसमें छात्र महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं एवं अगले चरण की प्रक्रिया हेल्प सेंटर तथा वेरिफिकेशन आदि करवा सकते है एवं जिसमें विद्यार्थी 1 वर्ष में दो अलग-अलग पाठ्यक्रम क्रम कर सकते है, जिसमे एक मुक्त विश्वविद्यालय व ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते उन्हें ध्यान रखना होगा कि दोनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम का समय अलग-अलग ही होगा।

कार्यशाला का आभार प्रदर्शन डॉ. हेमलता जोशी ने व्यक्त किया।

Related Post