Latest News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीमच ने महाविद्यालय छात्राओं को निशुल्क दिखाई "द केरला स्टोरी"

Neemuch headlines May 18, 2023, 7:01 am Technology

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीमच द्वारा माताओं बहनों में सुरक्षा भावना की जनजागृति के लिए कॉलेज की करीब 500 से ज्यादा छात्राओं को निशुल्क "the kerala story" फिल्म दिखाई गयी। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कलामंच प्रमुख किरण प्रजापत ने सभी मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह फ़िल्म हमारी छात्राओं और बहिनों में सुरक्षा की भावना के संचार के लिए दिखाई गई है,

आज हमारे सामाजिक वातावरण में विभिन्न षड्यंत्र जैसे लव जिहाद और धर्मांतरण प्रमुख है, जिनके प्रतिकार में छात्राओं को सचेत होना पड़ेगा। हमारे सनातन धर्म संस्कृति की शिक्षा भी हमारे परिवारों में आज आवश्यक हो गयी है। साथ ही इस ऐतिहासिक क्षण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं पदअधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Post