Latest News

नगर में डिवाइडर पर लगे पौधे पानी के अभाव में झुलसे, आखिर कौन करे रखरखाव

प्रदीप जैन May 17, 2023, 7:07 pm Technology

सिंगोली। शहर की सुंदरता पेड़ पौधों से होती है। फूलों के पौधे लगे हो तो शहर की सुंदरता को चार चांद लग जाता है। अगर शहर हरा भरा होगा तो शहर में आने वाले लोग भी इसकी तारीफ करेंगे।

लेकिन सिंगोली में ऐसा कुछ नहीं है जो हरियाली बची हुई है वो भी अधिकारियों की सुस्त प्रणाली के कारण दम तोड़ती दिखाई दे रही है। यहीं कारण है तिलस्वा चौराहा से लेकर पुराने बस स्टैंड तक के डिवाइडर पर लगाये गये पौधे झुलसने की कगार पर आ गये है। पिछले दो महीनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है, लेकिन इतने समय में इन पौधों को एक बार भी पानी नहीं दिया गया है। इस कारण आधे से अधिक पौधे झुलस गए। शुरुआत में इनकी देखभाल भी की गई। यहां तक कि कई पौधों को ट्री गार्ड लगा कर सुरक्षा दी गई। परंतु अब पिछले एक वर्ष से इनकी देखभाल नहीं की जा रही है। जहां नगर पंचायत ने शुरुआत में पौधों की देखभाल की थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब पेड़ पौधों की देखभाल तो दूर उन्हें पानी तक नहीं दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम के पानी न मिलने के कारण कई पौधे खराब हो गए है। नगर परिषद के पास कूड़ा उठाने के लिए करीब 4 डंफर है, लेकिन पौधों में पानी डालने के लिए एक भी टैंकर नहीं है शायद । पौधों में पानी न डालने के कारण शहर में हरियाली की बढ़ोतरी नहीं हो रही है। वहीं तहसील विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी पानी समय पर न मिलने के कारण खराब हो जाते है। अब डिवाइडर पर लगे पौधे पानी के अभाव में झुलस रहे है।

नगर परिषद के पास पानी डालने के लिए पानी का टैंकर जैसी व्यवस्था शायद नहीं है।

Related Post