Latest News

ध्वजा यात्रा में लगे गूंजे बालाजी महाराज के जयकारे, सर्व कल्याण के लिए किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Neemuch headlines May 17, 2023, 5:14 pm Technology

चीताखेड़ा। आंवरी माता की नगरी चीताखेड़ा ग्राम में मंगलवार शाम बालाजी महाराज की भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई।श्री बालाजी महाराज की इस भव्य ध्वजा यात्रा में चीताखेड़ा क्षेत्र के लगभग सभी हनुमान मंदिरों की ध्वजाएं बालाजी भक्तों के साथ भक्तिभाव से सम्मिलित हुई। मंगलवार शाम 6:30 बजे सभी ध्वजाएं चीताखेड़ा में मंशापूर्ण बालाजी मंदिर जीरन रोड एकत्रित हुई, जहा से श्री बालाजी ध्वजा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ श्री बालाजी के जयकारों के साथ नाचते झूमते हुए भव्य शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ हुई।

जन जागरण के इस भव्य एवं अनूठे आयोजन के लिए चीताखेड़ा क्षेत्र के कई ग्रामों में बालाजी भक्त गांव -गांव बालाजी मंदिर -मंदिर चौखट पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर बालाजी से जुड़े ग्राम के भक्तों को धर्म ध्वजा प्रदान कर भावपूर्ण आमंत्रण दिया गया था।बालाजी निशान यात्रा में चीता खेड़ा ग्राम के श्री वीर बालाजी मंदिर,बजरंग मंदिर भटवाड़ा,मंशापूर्ण बालाजी जीरन रोड,खेड़ापति बालाजी शीतला माता मंदिर,संकट मोचन बालाजी मेघवाल मोहल्ला,बाल हनुमान मंदिर, घाटी वाले बालाजी मंदिर, सहित बरकटी, भीमपुरा, अमावली जागीर, नायन खेड़ी, पीठ, गमेरपुरा, हरनावदा, केरी, कराड़िया महाराज, ग्वाल देविया, बमोरा, बमोरी, राबड़िया, सोनियांना आसपुरा, महुडिया एवं आदि गांवों के हनुमान मंदिरों पर ध्वजा लेकिन कोई टू व्हीलर तो कोई फोर व्हीलर वाहन से बालाजी के जयकारों के साथ निशान यात्रा में शामिल हुए। सर्व कल्याण के श्रृंखलाबद्ध आयोजनों के लिए संकल्पित पंडित शैलेष जोशी के सानिध्य में बालाजी निशान यात्रा में सम्मिलित हुई सभी धर्म ध्वजाओं का चीताखेड़ा के वीर बालाजी मंदिर पर ग्राम के सर्व समाज प्रबुद्ध जनों द्वारा मंगलवार को रात्रि 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया ध्वजा पूजन में विशेष रूप से सर्वसमाज के प्रबुद्धजन मनसुख जैन (जैन समाज), दशरथ माली पत्रकार (माली समाज) रमेशचंद्र आर्य(रैगर समाज), मांगीलाल जावरिया(मेघवाल समाज), भोपालसिंह तोमर, सुरजपालसिंह राणावत (राजपूत समाज ), पंडित मदनलाल शर्मा, पुरषोत्तम शर्मा प्रवीण पंड्या (ब्राह्मण समाज)भगत मांगरिया पत्रकार(मांगरिया समाज), सुरेशचंद्र सुथार (विश्वकर्मा समाज),वरदीचंद प्रजापत (प्रजापत समाज), दिलीप कनेरिया,विनोद टेलर (पीपा क्षत्रिय समाज), नारायण लाल प्रजापत, भेरू लाल प्रजापत, नरेश पाटीदार,केलाशचंद्र पाटीदार (पाटीदार समाज), नरेश अहीर (अहीर समाज)बमोरी, श्यामलाल गेहलोत(सेन समाज) सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजाओं की पूजा की गई।

तत्पश्चात उपस्थित सभी बालाजी भक्तों द्वारा सर्व कल्याण एवं क्षेत्र में सुख शांति एवं आपसी सौहार्द के लिए सात बार हनुमान चालीसा का पाठ अत्याधुनिक वाद्य यंत्र की स्वरलहरियों के साथ किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात बालाजी एवं भारत माता की महाआरती का विशेष आयोजन हुआ।

सर्व समाज द्वारा भारत माता आरती का लिया संकल्प :-

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वीर बालाजी मंदिर पर सर्व समाज प्रमुखों ने वर्ष में एक बार सामूहिक रूप से भारत माता की पूजा अर्चना कर महाआरती करने का संकल्प लिया गया।

हनुमान चालीसा पाठ का दिलाया संकल्प :-

जन जागरण एवम सर्व कल्याण के आयोजन के लिए संकल्पित पंडित शैलेष जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालाजी भक्तों मातृशक्ति एवम बच्चो को सभी हनुमान मंदिरों पर प्रतिदिन अथवा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही आगामी पूर्णाहुति 31वे आयोजन के लिए किया सामूहिक आमंत्रण भी किया गया।

मंगलवार को आयोजित इस धार्मिक एवम कल्याणकारी ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में चंद्रशेखर गोराना, नागेश जावेरिया, दशरथ माली, मुकेश माली, रघुवीर जावेरिया,तरुण सगरावत, अनिल प्रजापत, भगत मांगरिया, मुकेश जुणी, दीपक शर्मा महुडिया, संजय चौरसिया, लोकेश सैनी, प्रमोद पुरोहित, श्याम गेहलोत आदि बालाजी भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

Related Post