Latest News

योग के साथ दिलाई नशामुक्ति की शपथ, योग ध्‍यान से नशामुक्‍त होने में मिलती है सहायता – दिनेश शर्मा

Neemuch headlines May 17, 2023, 4:16 pm Technology

नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्‍त तत्‍तवावधान में नीमच जिले में योग ध्‍यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जीरन सेक्‍टर क्रमांक 5 में नवांकुर संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा क्रमानुसार चयनित ग्रामों में ध्यान, योग एवं आध्यात्म का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम हरवार तथा ग्राम अरनिया बोरणा में तीन दिवसीय (तीन सिटिंग) योग शिविर संपन्‍न हुआ। हार्टफूलनेस संस्‍था के प्रशिक्षक दिनेश शर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किया व उन्‍होने कहा कि योग व ध्‍यान के माध्‍यम से हम नशा करने वाले व्‍यक्ति को नशा मुक्‍त करने में काफी सहायता कर सकते है। योग एवं ध्‍यान ऐसी प्रक्रिया है जिससे हम अपनी सभी समस्‍याओं को काबू में कर सकते है।

नशे से लोगो का जीवन बर्बाद हो रहा है फिर भी इंसान है कि मानता नहीं, नशा करके वह अपने परिवार एवं समाज को भी बर्बादी की ओर ले जा रहा है। लोगो को नशा छोडने के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं उन्‍हें नियमित योग व ध्‍यान के माध्‍यम से उनके मन एवं मस्तिष्‍क को मजबूत बनाना चाहिए, ध्‍यान से इच्‍छाशक्ति मजबूत होगी जो नशे की प्रवृत्ति को दूर करने में सहायक होंगी। आयोजन में अरनिया बोराणा सचिव ईश्‍वरलाल गुर्जर, सहा सचिव राजेश गुर्जर, हरवार में ग्राम संगठन की प्रमुख श्रीमती सरस्‍वती अहीरवार, वर्षा बैरागी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

संस्‍था सेक्‍टर प्रभारी दीपा चौरडिया, परामर्शदाता मीनू त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 18 से 20 मई तक ग्राम पंचायत घसुण्‍डी जागीर के ग्राम गांधीपुरा, भोपतपुरा एवं पढारिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Related Post