Latest News

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में सिंगोली क्षैत्र के 1445 किसानो का 3,22,08,937 रूपये होगा किसानो का ब्याज माफ

प्रदीप जैन May 16, 2023, 7:55 pm Technology

सिंगोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के किसानों को तोहफा देते हुए डिफाल्टर कृषक बंधुऔ के लिए ब्याज माफी करते हुए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में किया, इस कड़ी में प्राथमिक कृषि संस्था सिंगोली क्षैत्र में भी इसका शुभारंभ हुआ। ब्याज माफी का लाभ यह होगा कि वे सभी किसान जो ब्याज जमा नही करा पा रहे थे सरकार की इस योजना का लाभ लेकर बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा। ब्याज माफी की इस योजना पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया गया था। दो लाख रुपये तक बकाया वाले किसानों को मिलेगा लाभ प्रस्तावित योजना के अनुसार जिन किसानों के ऊपर मूलधन और ब्याज मिलाकर दो लाख रुपये तक बकाया है,और 31/3/2023 अवधि तक कालातीत हो गये हैं उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए किसान को 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। दावा-आपत्ति बुलाने के बाद ब्याज माफी दी जाएगी। सरकार इसका प्रमाण पत्र भी जारी करेगी। किसान जितना मूलधन जमा करेंगे, उतनी ही राशि के बराबर उन्हें ऋण दिया जाएगा।

सिंगोली सहकारी साख संस्था अधिकारी बालकृष्ण पाराशर ने इस योजना कि जानकारी देते हुए बताया की इस योजना के तहत सिंगोली के 370 किसानो का 77,11,584, धारड़ी के 195 किसानो का 42,71,816, झांतला के 384 किसानो का 94,81,033 , व शेहनातलाई व ताल के 496 किसानो का 1,07,44,604 ब्याज माफ होगा व सिंगोली सहकारी साख संस्था अंतर्गत कुल 1445 किसानो का 3,22,08937 का ब्याज माफ होगा पात्र किसानो की सुची संस्था द्वारा कार्यालय पर सार्वजनिक चस्पा कि गई है श्री पाराशर द्वारा सुची में अंकित किसानो को अपना आधार कार्ड व बैंक पास बुक कार्यालय पर लाकर ऋण माफी योजना फार्म भरकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Related Post