Latest News

महंत श्री जगराम दास जी त्यागी का देवलोकगमन, संतो और श्रद्धालुओ ने दी नम आंखो से विदाई

प्रदीप जैन May 15, 2023, 9:53 pm Technology

सिंगोली। तिलस्वां महादेव स्थित श्री मोडेश्वर महादेव आश्रम पर विराजित संत श्री श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी जी महाराज का कल बीती रात्रि 1:30 ह्रदयघात से अचानक निधन हो गया। क्षैत्र मे लोकप्रिय संत के निधन से शोक की लहर फैल गई। निधन बाद महंत श्री जगराम दास जी का पूरे विधि विधान के साथ मोडेश्वर महादेव से तिलस्वा महादेव तक बेवाण निकाला गया जिसमें महंत जी के साथी संत व तिलस्वा सिंगोली क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे। महंत जी का बेवाण पुनः मोडेश्वर महादेव पर पहुंचा जहां पर संतो ने दी श्रद्धांजलि जिसमें सर्व श्री पारसोली आश्रम के महंत रामदास जी, पाडाजर महादेव के महंत श्री कन्हैया दास जी, शिवशक्ति मठ के महंत भास्करानंद जी, नटखट बालाजी के महंत श्री शीतल दास जी, गोल्डन टेंपल कोटा के महंत शिवराम दास जी, छोटी बिजोलिया के महंत श्री शिव दास जी, देरोली बालाजी के महंत श्री रामदास जी, रतनगढ़ घाट के महंत श्री लाल बाबा, ऋण मुक्तेश्वर महादेव के महंत श्री भीम गिरी जी महाराज, आदि अनेक संतों ने श्रद्धांजलि दी ।

संतों ने बताया कि महंत श्री जगराम दास जी त्यागी क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक संत थे महंत जी के सानिध्य मे सिंगोली ब्राह्मणी नदी स्थित नंदेश्वरमहादेव मंदिर पर शिखर निर्माण का कार्य प्रगति पर था वही पूर्व मे आपके सानिध्य मे ही सिंगोली नंदेश्वर महादेव में 51 कुंडी यज्ञ व माला देवी में 21 कुंडीय ग्राम धनगांव में 21 कुंडीय यज्ञ करवाया था महंत जी की शोभायात्रा में करीब 50 संत व सैकड़ों महिला पुरुष भक्तजन तिलस्वा कोटा बूंदी सिंगोली बिजोलिया भीलवाड़ा के भक्तजन शामिल हुए।

Related Post