Latest News

कृति की व्‍याख्‍यानमाला 14 मई को, वानर राज हनुमान विषय पर मप्र शासन के सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव श्रीवास्‍तव देंगे शोधपरक व्‍याख्‍यान

Neemuch headlines May 13, 2023, 4:59 pm Technology

नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति की व्‍याख्‍यान माला 14 मई को आयोजित होगी। व्‍याख्‍यानमाला में मप्र शासन के सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव मनोज श्रीवास्‍तव वानर राज हनुमान विषय पर अपना शोधपरक व्‍याख्‍यान देंगे। संस्‍था कृति के अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद नीमच के सहयोग से संस्‍था कृति द्वारा 14 मई की रात 8 बजे एक व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन किया जा रहा है।

व्‍याख्‍यानमाला में मप्र शासन के सेवानिवृत्‍त अपर मुख्‍य सचिव व अविभाजित मंदसौर जिले के कलेक्‍टर रहे मनोज श्रीवास्‍तव वानर राज हनुमान विषय पर अपने शोधपरक व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत करेंगे। श्रीराम कथा विशारद श्री श्रीवास्‍तव के इस व्‍याख्‍यान को भव्‍य रूप देने के लिए संस्‍था कृति के पदाधिकारी व सदस्‍य निरंतर प्रयास कर रहे हैं एवं कई दिनों से इसके लिए तैयारियां चल रही है।

संस्‍था के अध्‍यक्ष श्री गौड़, सचिव डॉ शर्मा व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍ण कुमार शर्मा ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व सुधीजनों से व्‍याख्‍यानमाला में अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थिति दर्ज कराने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Post