Latest News

जाजू कन्‍या महाविद्यालय में कलेक्‍टर ने छात्राओं को नि:शुल्‍क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किये

Neemuch headlines May 13, 2023, 2:16 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 16 वर्ष या इससे अधिक आयु की लगभग 47 हजार छात्राओं के नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। इसके लिए कॉलेजों और विद्यालयों में परिवहन विभाग व्‍दारा लायसेंस शिविर लगाए जा रहै है।

कलेक्‍टर जैन की उपस्थिति में परिवहन विभाग व्‍दारा शुक्रवार को श्रीसीताराम जाजु शासकीयकन्‍या महाविद्यालय नीमच में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 छात्राओं के नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाकर, वितरित किए गए। कलेक्‍टर ने शिविर का निरीक्षण कर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के कार्य का जायजा लिया। शिविर में कलेक्‍टर ने छात्राओं को प्रतीक स्‍वरूप ड्रायविंग लायसेंस की प्रति प्रदान की।

अपने महाविद्यालय में ही अपना लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस मिल जाने से छात्राएं काफी खुश नजर आ रही है। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य एन.के.डबकरा , एवं कॉलेज स्‍टाफ तथा परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Related Post