Latest News

आण आश्रम रोड़ का भुमि पूजन किया विधायक मारु ने

विनोद पोरवाल May 12, 2023, 7:08 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के तहत नगर से लगे अति प्राचीन व रमणीक स्थल आण आश्रम तक जाने वाले मार्ग का नगर वासियों व किसानों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए कायाकल्प योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक आमद रोड से आण आश्रम पहुंच मार्ग पर डामरीकृत रोड़ निर्माण लागत 81. 27 लाख रुपए की स्विकृत राशि का भूमि पूजन मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के मुख्य आतिथ्य में किया गया उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश लड़ा, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्षा श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, भाजपा जिला मंत्री के जी पाटीदार, मदन रावत एवं आण आश्रम के गुरुजी संत श्री राजनाथ जी महाराज, कैलाश राठोड़, कैलाश मालवीय की उपस्थिति में भूमि पूजन विधि-विधान पूर्वक का किया गया उक्त अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, वार्ड क्रमांक एक पार्षद श्रीमती कलावती प्रेमचंद तमोली व सभी पार्षदों द्वारा किया गया|

कार्यक्रम में भाजपा नेता जनप्रतिनिधि के साथ ही आम नागरिक उपस्थित थे उक्त अवसर पर विधायक माधव मारू ने कहा की भाजपा शासनकाल में नगर परिषद के द्वारा नगर में कई विकास कार्य किए हैं, एवं यह विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे काफी लम्बे समय से सड़क की मांग चली आ रही थी इसको लेकर मुख्यमंत्री द्वारा विशेष योजना गांव नगर कायाकल्प के तहत उक्त आमद मेन रोड से आश्रम तक जाने वाले व महादेव तालाब को भरने वाले नाले के लिए डामरीकरण रोड स्वीकृत की गई है जिसका आज भूमि पूजन हो रहा है। मारु ने कहा कि अभी तो कई रोड़ बाकी हैं उनका भी विकास होगा मारु ने कहा नगर परिषद अध्यक्ष महोदय नगर विकास में सभी पार्षदों को साथ लेकर चलें विकास कार्य के लिए सभी की रायशुमारी कर विकास की लड़ी को आगे ले जाएं।

उक्त अवसर पर राजेश लड़ा नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मोनू मोदी ने किया आभार लोकेश मोदी ने माना।

Related Post