Latest News

नेशनल लोक अदालत 13 मई को, मिलेगी सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में छूट, नपा कार्यालय में प्रकरण तैयार करवाना अनिवार्य

Neemuch headlines May 11, 2023, 7:41 am Technology

नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 13 मई, 2023, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर, नीमच में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शासन पत्रानुसार नगरपालिका, नीमच के बकाया सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार (सरचार्ज) में छूट प्रदाय की जावेगी। लोक अदालत में अधिभार की छूट का लाभ उठाने के इच्छुक बकायादारों के प्रकरण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में नगरपालिका कार्यालय की सम्पत्तिकर शाखा में आज 11 मई तक ही तैयार किये जावेगे। सम्पत्तिकर शाखा में प्रकरण तैयार करवाने पर ही करदाताओं को छूट का लाभ प्रदान किया जावेगा। पूर्व में लोक अदालत में छूट का लाभ प्राप्त कर चुके करदाताओं को कोई छूट प्रदान नहीं की जावेगी।

उक्त जानकारी देते हुए राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने बताया कि सम्पत्तिकर में कर तथा अधिभार की बकाया राशि 50 हजार तक होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत छूट, कर तथा अधिभार की बकाया राशि 50 हजार से 1 लाख तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट व बकाया कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख से अधिक होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। इसी प्रकार जलकर में बकाया कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक होने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट, बकाया कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से 50 हजार तक होने पर सरचार्ज में 50 प्रतिशत छूट व बकाया कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जावेगी। श्रीमती खण्डेलवाल ने बकायादारों से अधिभार में मिल रही इस छूट का लाभ उठाने हेतु आज 11 मई, शाम 5 बजे तक नपा की सम्पत्तिकर शाखा में अपना प्रकरण आवश्यक रूप से तैयार करवाने का अनुरोध किया है।

अधिभार में मिल रही इस छूट का लाभ बकायादारों के साथ ही बंगला-बगीचा रहवासी भी उठा सकते हैं।

Related Post