Latest News

दुकानों के सामने कचरा दिखा तो दुकानदारों पर होगी कार्रवाई-श्रीमती पाटीदार

Neemuch headlines May 11, 2023, 7:40 am Technology

सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान स्वयं की चालानी कार्यवाही देर रात तक बनाये जा रहे नपा अमले द्वारा गंदगी फैलाने वालों के चालान

नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को अच्छे पायदान पर लाने व नीमच शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाने हेतु गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार नगरपालिका के स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री अमरसिंह मोरे के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकली और दुकानों के सामने गंदगी देख अपने हाथों से संबंधी दुकानदार का चालान बनाया। सीएमओ श्रीमती पाटीदार ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिये की किसी भी दुकान के सामने अगर कचरा दिखाई देते है तो उस पर चालानी कार्यवाही करें। मुख्य नगर पालिका आधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताया की स्वच्छता रखना सिर्फ नपा का काम नहीं है।

आपको भी अपने दुकानों के आस पास सफ़ाई रखनी होगी और गंदगी दिखी तो भारी चालान भरना होगा और दोबारा गलती करने पर चालान बढ़ता ही रहेगा। निरीक्षण में नोडल अधिकारी एवम महाप्रबंधक अमर सिंह मोर, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि स्वच्छता संबंधी पैरामीटर का निरक्षण किया गया। मंगलवार रात बनाये 35 चालान :- नगरपालिका के स्वास्थ्य अमले ने स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती श्याम टांकवाल के साथ मंगलवार रात शहर में भ्रमण कर देर रात दुकान व ठेले बंद कर कचरा सड़क पर फैकने वाले करीब 35 व्यवसाईयों के चालान बनाकर उन्हें आगे से कचरा सड़क पर नहीं फैकने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, भेरूलाल अहीर, देवानंद तोड़े, स्वच्छता पर्येवेक्षक गोपाल नरवले आदि भी साथ थे।

Related Post