Latest News

नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने वाहन शाखा का किया आकस्मिक निरीक्षण

Neemuch headlines May 11, 2023, 7:38 am Technology

कचरा गाड़ी वाहन चालकों की सुनी समस्याएं, दिये आवश्यक निर्देश

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा बुधवार दोपहर अचानक पुरानी नगरपालिका स्थित वाहन शाखा पहुची व वहां का निरीक्षण कर वाहन शाखा कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर कर्मचारियों की समस्या सुनी व कचरा गाड़ी वाहन चालकों को समय पर डोर-टू-डोर पहँुचने व कचरा व्यवस्थित रूप से संग्रहित करने के निर्देश दिये। साथ ही 14 कचरा वाहनों पर हेल्पर के रूप में रखे कर्मचारियों से भी चर्चा की।

इस दौरान परिवहन शाखा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, उपयंत्री श्रीमती अपर्णागिरी, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज आदि भी नपाध्यक्ष के साथ थे। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि शीघ्र ही नये कचरा वाहन भी आने वाले हें तथा नये कर्मचारियों की भी भर्ती की जावेगी, ताकि शहर के हर हिस्से व हर घर तक कचरा वाहन पहुँचे और स्वच्छता के मामले में नीमच शहर अच्छी रेंक प्राप्त कर सके। वाहन चालकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि आगे से अगर कोई भी शिकायत प्राप्त होती है और किसी क्षेत्र में कचरा गाड़ी नहीं पहुचती है तो संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।

परिवहन शाखा सभापति श्रीमती कुसुम जोशी ने वाहन शाखा कार्यालय में अव्यवस्था पर नराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।

Related Post