Latest News

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अन्तर्गत 21 लाभार्थियों को किया स्कूटी का वितरण

Neemuch headlines May 9, 2023, 8:39 pm Technology

निम्बाहेडा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना अन्तर्गत मंगलवार को यहां पेच एरियां में स्थित विधायक कार्यालय पर 21 दिव्यागों को स्कूटियां सौपी। इस दौरान मंत्री आंजना ने उपस्थित लाभार्थियो दिव्यांगो से रूबरू हुए और स्कूटी पाने वाले दिवयागों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री आंजना का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सहकारिता मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित दिव्यांगों एवं गणमान्यजनों अपने उदबोधन मे कहा की दिव्यांगों को दैनिक जीवन में सामान्य व्यक्ति से अधिक संघर्ष करना पड़ता है। सरकार इनके संघर्ष को कम करने के लिए सदैव तत्पर है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम से दिव्यांगों को मिलने वाले अवसरों मेें वृद्धि होगी। इसी प्रकार दिव्यांग क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को प्रयास करने चाहिए। मुख्यमंत्री दिव्याग स्कूटी योजनान्तर्गत सहकारिता मंत्री आंजना ने नसरीन बानो निम्बाहेड़ा, रंगलाल धाकड़ निवासी बडोली माधोसिंह, मो. शाबिर हुसैन निम्बाहेड़ा, रणवीर प्रताप सिंह अरनोदा, भगवतीलाल निम्बाहेड़ा, रामलाल मेघवाल निम्बाहेड़ा, मोहम्मद जावेद निम्बाहेड़ा, महेशचंद्र निम्बाहेड़ा, निर्मला वैष्णव निम्बाहेड़ा, नदलाल लसड़ावन, गोटी बाई मोठा अरनिया जोशी, सुगना बाई निम्बाहेड़ा, विजय सिंह जाट शाहबाद, बबिता प्रजापत, लिला बाई अजोता, दुर्गा कुंवर केली,, राहुल धाकड़ बड़ावली, पंकज जाट फलवा, कमलेश दास सतखंडा, काजल जैन निम्बाहेड़ा, जसवंत सुथार कोटड़ीकला को 21 लाभार्थियो को स्कूटी सौपी। मंत्री आंजना ने स्कूटी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का मुह मीठा करवा एवं माल्यार्पण कर बधाई दी। तत्पश्चात -हरी झण्डी दिखाकर सभी लाभार्थियों को अपने गन्तव्य स्थान की और रवाना किया तथा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने समस्त लाभार्थियों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक महेश धूत, पार्षद राजेश सांड, रोमी पोरवाल, राजेश भाणावत, शान्तिलाल लाडना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, नितेश आंजना, सोहनलाल धाकड़, विकास धाकड़, किशन सोनी चिनी खान, हरि वलेजा, विकास धाकड़, पंकज शर्मा, प्रभुलाल गुर्जर, सहायक निदे-रु39याक राम दयाल, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, छात्रावास अधीक्षक प्रदीप यादव, कनि. सहायक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़, नंदलाल सहित लाभार्थी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Post