Latest News

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत परिषद कार्यालय पर किया गया शिविर का आयोजन

प्रदीप जैन May 8, 2023, 10:00 pm Technology

शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुए

सिंगोली। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 10 मई 2023 से 25 मई 2023 तक किया जाएगा इसी कड़ी में द्वितीय चरण के अंतर्गत सोमवार को परिषद कार्यालय पर नोडल अधिकारी ममता चड्डा की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनका समय सीमा में परिषद द्वारा निराकरण किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी शिविर की नोडल अधिकारी ममता चड्ढा ने देते हुए बताया कि शासन द्वारा जन समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 10 मई से 25 मई 2023 तक किया जाएगा जिसका शुभारंभ सोमवार को परिषद कार्यालय भवन पर किया गया|

जिसमें विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनका समय सीमा में निराकरण किया जाएगा साथ ही नगर के सभी वार्डों में 10 मई से 25 मई 2023 तक प्रतिदिन परिषद अध्यक्ष मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें निकाय में चयनित सेवाएं नवीन नल कनेक्शन हैंडपंप सुधार भवन अनुज्ञा प्रमाण निर्माण स्वीकृति आदेश भवन पूर्णता प्रमाण पत्र फायर एनओसी विवादित एवं क्रय विक्रय के आधार पर नामांतरण एवं नोड्यूज के आवेदन वार्ड वासी और नगर की जनता प्रस्तुत कर सकते हैं जिनका निराकरण अभियान अवधि में किया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य सेवा एवं शासन की योजनाओं में पात्र हितग्राही शिविर के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं प्रतिदिन शिविर आयोजन के पूर्व जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा वार्ड का भ्रमण किया जाकर सूखा और गीला कचरा अलग करने स्वच्छता सहित सेवाओं के संबंध में नागरिकों को जानकारी दी जाएगी आम जनता की समस्याओं के आवेदन लिए जाएंगे और उनका समय सीमा में निराकरण किया जाएगा

शिविर आयोजन के दौरान लेखापाल कपिल राजावत अब्दुल फारुख खान अंकित माझी प्रेमलता पटेल मंगल सोनी आशीष कोठारी उपस्थित थे।

Related Post