Latest News

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे- मारू

Neemuch headlines May 4, 2023, 9:16 pm Technology

नीमच| मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। यह निर्देश विधायक अनिरुद्ध मारु ने गुरुवार को मनासा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण की विकासखंड स्तरीय तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ डी.एस.मेश्राम व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक मारू ने कहा,कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर आयोजित कर, इन शिविरों की तिथियों का ग्रामीण अमले के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे, और ग्रामीणों से पात्र हितग्राहियों के योजनाओं के तहत आवेदन पत्र भरवाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जावे। बैठक में तहसीलदार श्रद्धातिवारी , सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, पंचायत सचिव, पटवारी ग्राम स्तरीय विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Post