कलेक्‍टर जैन ने की जनसुनवाई-55 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines May 2, 2023, 8:42 pm Technology

नीमच।कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन जनसुनवाई करते हुए-55 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर एडीएम नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में गिरदौडा की राजकुवंर राजपूत ने कब्‍जे की भूमि का पटटा दिलवाने, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाने, गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम अंकित करवाने, सावन के अशोककुमार सोलंकीने वृद्धावस्‍थापेंशन दिलवाने, कनावटी के बिलासचन्‍द्र पाटीदार ने भूमि पर आनेजाने का रास्‍ता दिलवाने, निपानिया के सज्‍जनसिह ने जमीन विवाद हल करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह रावतखेडा के कारूलाल भाट, कंजार्डा के रामप्रकाश ब्राहम्‍ण, गांधीनगर जीरन की दिव्‍या बाल्मिकी, वार्ड नं.8 जावद के मोहम्‍मद युनूस, लसुडीतवंर की गुडडीबाई राजपूत, जीरन के देवीलाल मीना, जावद के इकबाल मोहम्‍मद, जवाहर नगर नीमच की नर्मदादेवी यादव, जनकपुर के मुकेश प्रजापत, बो‍रदिया के ललित प्रसाद, प्रायवेट बसस्‍टेण्‍ड के पास नीमच की गरिमाभटट, लांछ की मोनिका अहीर, जोशीमोहल्‍ला नीमचसिटी की रामप्‍यारी बाई, निपानिया के गोपालसिंह, कारूलाल, नीमच के सूरजमल सेनी एवं बोरखेडी पानडी के रतनलाल गुर्जर ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

 

Related Post