नीमच। विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के सम्मान की अच्छी परम्परा नीमच में है। यह परम्परा निरंतर जारी रहना चाहिए।
सेवानिवृत्त शासकीय सेवक अपने दीर्घ सेवाकाल के अनुभवों का लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को प्रदान करें। यह बात कलेक्टर कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी एल.एन.चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी राजू मेहर, पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित, सचिव के.के.कर्णिक, पेंशनर्स संघ के सदस्यगणएवंसेवानिवृत्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।
कलेक्टर जैन ने समारोह में पांच सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शॉल श्रीफल भेंटकर व पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें पेंशन कार्यालय की ओर से पेंशन भुगतान आदेश जीपीएफ भुगतान आदेश की प्रति भेंट की। पेंशन अधिकारी चौहान व पेंशनर्स संघ अध्यक्ष पुरोहित ने कलेक्टर का स्वागत किया।