नीमच| नीमच जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और अन्य शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जनजागरण अभियान निरंतर जारी है। जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ सभी पात्र बहनों को दिलाने और सभी को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा इस रथ से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रचार रथ ने दूसरे चरण में शनिवार को जावद विकासखंड के ग्राम मोरका, बरखेडा कामलिया, मोडी, खेडा, उपरेडा, बरखेडा मीणा, बसेडीभाटी, केलुखेडाआदि गावों का भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया। प्रचार रथ के माध्यम से लाड़ली बहना योजना और हितग्राहीमूलक अनेक योजनाओं के संबंध में आवेदन कैसे किया जाए और किस-किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों और परिवार के लोगो द्वारा रथ से जानकारी ली जा रही है। गांव-गांव में प्रमुख स्थानों पर प्रचार रथ को रोककर टीवी स्क्रीन पर भी वीडियो दिखाया जा रहा है।