नीमच। जिला चिकित्सालय नीमच में डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर ने सोमवार को चिकित्सकों और स्वच्छता व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए आउट सोर्सिंग ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित तरीके से करवाने और विभिन्न वार्डो और परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हलदर ने वार्डो में सुबह दोपहर एवं शाम को तीन बार सफाई करवाने के निर्देश दिए।
उन्होने स्वच्छता टीम के सदस्यों को फिनाईल व अन्य आवश्यक सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो, कि जिला चिकित्सालय नीमच में व्यवस्थाओं के सुधार एवं बेहतर उपचार सुविधा मुहैया करने के लिए डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर को जिला चिकित्सालय का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।