Latest News

देश एवं प्रदेश के विकास के लिए बालिका शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है- सखलेचा

Neemuch headlines April 14, 2023, 6:03 pm Technology

नीमच। देश एवं प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है, बालिकाए शिक्षित होगी, तो दो परिवार शिक्षित होंगे।यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के गांव मोड़ी एवं डीकेन के हाईस्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित करते हुए कही।इस मौके पर  अर्जुन माली अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

एमएसएमई मंत्री सकलेचा ने कहा, कि अब हमारी लाडली बेटियां साइकिल पर सवार होकर स्कूल जाएंगी।नि:शुल्क साइकिल मिल जाने से छात्राओं को स्कूल आने जाने में काफी सुविधा होगी।एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बहन बेटियों के कल्याण के लिए और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।

प्रदेश में महिलाएं सशक्त हुई है, उन्होंने कहा, कि लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहन और बेटियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है।

प्रारंभ में मंत्री सखलेचा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ग्रामीणों एवं शिक्षकगणों ने अतिथियों का स्वागत किया।इसके पहले एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के गांव कीरपुराकला में जनअभियान परिषद द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेड़कर की जयंती के अवसर पर आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन पाटीदार,जावद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पंचायत पदाधिकारी जन अभियान परिषद के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post