Latest News

राजस्व सेवा अभियान के तहत जिले के 14 गांवों में राजस्व सेवा शिविर संपन्न

Neemuch headlines April 14, 2023, 6:00 pm Technology

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए गुरुवार 13 अप्रैल से राजस्व सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है।संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने बताया कि राजस्व सेवा अभियान के पहले दिन 13 अप्रैल को नीमच जिले में 14 गांवों में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए गए।

इन शिविरों में राजस्व अमले सहित राजस्व अधिकारियों ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। गुरुवार को मनासा क्षेत्र के फुलपुरा, बरखेड़ा, खजूरी एवं चौकड़ी, नीमच तहसील के गांव डूंगलावदा, दलपतपुरा एवं सोनियाना तथा जावद क्षेत्र के गांव हाथीपुरा मुवादा, उमर, धारडी, सरोदा मोड़ीएवं किशनपुरा में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए गए।

इन शिविरों में प्राप्त कुल 46 आवेदनों में से 12 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। पंचायत विभाग से संबंधित 9 आवेदन आवास के लिए पात्र नहीं होने पर लंबित रखे गए हैं।

Related Post