Latest News

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-68 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines April 4, 2023, 5:50 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-68 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में पिपलिया जागीर की आपुबाई मीणा ने पति द्वारा मारपीट करने, रामपुरा के आनन्‍दी लाल ने पुत्री के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, बर्डिया की प्रेमबाई ने भूमि का कब्‍जा दिलाने, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की कौशल्‍याबाई ने भरण पोषण दिलाने, टीआईटी कालोनी नीमच के सुरेशकुमार ने आर्थिक सहायता दिलाने,चचौर के भवानीशंकर मालवीय ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने, हुडको कालोनी नीमच की रूकसाना खॉन ने सहायता दिलाने, गांधी नगर नीमच के हरिवल्‍लभ विश्‍नोई ने पूर्व में दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करने एवं नीमच के आलोक मालु ने सीआरपीएफ चौराहे को अतिक्रमण से मुक्‍त करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।

इसी तरह रामनगर की दुर्गाबाई,रावण रूंडी की श्‍यामाबाई,अठाना जावद के अकबर खां, ग्‍वालटोली की सीताबाई, गिरदौडा की सरोज, सावन के हरीशंकर, सुवाखेडा के नरेन्‍द्र यादव, सावन के विनोद नागदा, जीरन की शीलादेवी, खेडाबांगरेड के दलसिंह बंजारा, धाकडखेडी की सददूबाई भील, केलूखेडा के हरिशंकर पाटीदार, जाट की नर्मदाबाई धाकड, लासूर की शांतिबाई भील, भागेश्‍वर मंदिर के पास नीमच की शाईनबी, नीमच सिटी के सलीम नयागॉव की मुरीबाई नाथ, भगवानपुरा के धर्मेन्‍द्र,गरीब मोहल्‍ला नीमच के भारत कुछबंदिया, लोहार बस्‍ती के नारायण, ग्‍वालटोली के रामा गाडीलोहार, एवं ग्राम चल्‍दू के विष्‍णु, शेरू, राजू, आदि ने उपस्थित होकर जनसुनवाई में अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post