Latest News

Skin Care Tips: गर्मी में सन से प्रोटेक्ट करता ग्लीसरीन, जानिए और भी फायदे।

Neemuch headlines April 2, 2023, 6:18 am Technology

कैसे करें ग्लीसरीन से टैनिंग को दूर :-

अपनी त्वचा से टैनिंग को दूर करने के लिए आप ग्लीसरीन में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं और फिर अपना चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसे रात में लगाकर भी सो सकते हैं। अगर आपको पिंपल की समस्या है तो आप ग्लीसरीन में कुछ बूंद नींबू का रस भी डाल सकते हैं।

ग्लीसरीन क्या है ग्लीसरीन के फायदें :-

1. ग्लीसरीन आपके चेहरे से झुर्रियों की समस्या कम करती है।

2. ग्लीसरीन आपको सूरज की किरणों से सुरक्षित रखती है जिससे आपकी स्किन डैमेज (skin damage) नहीं होती ।

3. अगर आप रोज़ रात ग्लीसरीन लगाकर सोते हैं तो आपकी त्वचा कोमल और बेदाग़ हो सकती है।

4. ग्लीसरीन क्लींजर का काम भी करती है, जिससे आपकी त्वचा में पिंपल की समस्या नहीं होती।

5. अगर आपको ग्लीसरीन लगाने के बाद गर्म महसूस होता है, तो आपको ग्लीसरीन का प्रयोग सिर्फ रात में करना चाहिए।

Related Post