तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है- देख रहा सारा देश- सबसे आगे मध्‍यप्रदेश

Neemuch headlines March 31, 2023, 5:19 pm Technology

नीमच। प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान नगर परिषद अठाना में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के फार्म भरने के लिए आयोजित शिविर स्‍थल पर म.प्र.शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए तीन साल बढे है] सबसे आगे खडे है- देख रहा सारा देश- सबसे आगे मध्‍यप्रदेशप्रचार रथ, को झण्‍डी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके पर नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती रिंका जैन, सचिन गोखरू, पार्षदगण, अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में लाडली बहनाएं उपस्थित थी। जनसम्‍पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा म.प्र.सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाडली बहना योजना व अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं के व्‍यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार करवाये गये, इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

प्रचार रथ व्‍दारा अब तक नगरपालिका नीमच, नगर परिषद सरवानिया महाराज, ग्राम मात्‍याखेडी, भाटखेडा, मोडीमाता जी, बरखेडा कामलिया, नगर परिषद जीरन, जावद, नयागांव, एवं अठानाआदि नगर एवं गावों का भ्रमण कर, म.प्र.शासन की कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है।

Related Post