Latest News

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-86 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines March 28, 2023, 8:21 pm Technology

नीमच! कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को एडीएम सुश्री नेहामीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-86 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर आकांक्षा करोठिया एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में नीमच के विकास ने आर्थिक सहायता दिलाने,कंजार्डा के मांगीलाल धाकड ने भूमि की नप्‍ती करवाने, ग्‍वालटोली नीमच की प्रमिला ग्‍वली ने पीएम आवास योजना में आवास स्‍वीकृत करवाने, बघाना के राजेश ने स्‍कूल में एडमिशन दिलाने, नीमच की अलका यादव ने मातृ वंदना योजना की राशि दिलवाने, कनावटी के केशुराम बंजारा ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्‍वालटोली नीमच की लीलाबाई ने आर्थिक सहायता दिलाने, अरनिया कुमार की भावना ने जाति प्रमाण पत्र दिलवाने एवं लासुर के प्रभुलाल राठौर ने विद्युत संयोजन 5 एचपी के स्‍थान पर 8 एचपी होने पर त्रुटि सुधार कर, 5 एचपी का विद्युत देयक करवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। इसी तरह नीमच सिटी की नन्‍दूबाई भील, नीमच सिटी की सीताबाई धाकड, सोनियाना की शीलादेवी, रेतपुरा के शंकरलाल भील, जमुनियाकला के पिन्‍टू सिकलीगर, नया बाजार नीमच सिटी के ओमप्रकाश चौहान, ग्‍वालटोली नीमच के माया जायसवाल, नीमच सिटी के अशीक, ईमरान एवं शमशाद हुसैन, नीमच की मन्‍जुबाई, डीकेन के नैतिक पाटीदार, सिंगोली के ईब्राहीम नीलगर, नीमच के लोकेश, लुहारिया जाट के भेरूलाल, सुवाखेडा की बीनाबाई, सुवाखेडा के शंकरलाल, कुण्‍डला के मांगीलाल, सावन के प्रेमनाथ, कांकरियातलाई के भगुलाल, नीमच के गोपालसिंह आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post