खादय सुरक्षा दल ने रेवली देवली व भादवामाता में लिये खादय प्रदार्थ के नमूने

Neemuch headlines March 27, 2023, 9:31 pm Technology

नीमच। कलेक्टर मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा एवं खादय सुरक्षा दल के साथ गत दिवस मिलावट से मुक्ति अभियान के अतंर्गत ग्राम रेवली देवली व भादवामाता मेला परिसर में दूध एवं दूध प्रोडक्टस् व अन्य खाद्य पदार्थों का मेजिक बाक्स से प्राथमिक परीक्षण किया। खादय सुरक्षा दल ने ग्राम रेवली देवली स्थित जया दूध डेयरी पर कुल 145 लीटर दूध का प्राथमिक परीक्षण कर एक नमूना दूध का लिया।

भादवामाता मेला परिसर पर फर्म कृष्ण आईस्क्रीम से एक नमूना आईस्क्रीम ड्राय फ्रुट का एकनमूना, नागदा भोजनालय से बेसन, मेदा व बाटी आटा का एक-एक निगरानी नमूना, जयमां भादवा दूध डेयरी से एक-एक निगरानी नमूना सांची पेढ़ा पैक व दही का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल सातनमूने लिये गये जिन्‍हे जांच के लिए भोपाल लेब भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी। मेला परिसर मे गन्ने के ज्युस बेचने वाले को निर्देश दिये, कि‍ गन्ने का ज्युस निकालाने से पहले गन्ने को अच्छी तरह से साफ पानी से धोयें व पीने योग्य पानी से बने बर्फ का प्रयोग करे।

रेस्टोरेंट व भोजनालय को निर्देशित किया, कि‍ तैयार खाद्य ताजा ही बनाकर बेच व उनको खुला नही रखे।

Related Post