Latest News

क्या है Silk Pillowcase के अनोखे फायदे?

Neemuch headlines March 19, 2023, 7:06 am Technology

1. त्वचा रहती है हाइड्रेट:-

कॉटन के पिलो कवर आपके चेहरे से नमी अब्सॉर्ब कर लेते हैं जिसके कारण उठते समय आपका चेहरा ड्राई हो जाता है पर सिल्क में सेरिसिन नामक प्राकृतिक प्रोटीन होता है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेशन देता है और आपके चेहरे से नमी को अब्सॉर्ब नहीं करता।

2. झुर्रियों की समस्या से राहत:-

आपने अक्सर देखा होगा कि सोकर उठने के बाद आपके चेहरे पर ताखिए के निसान पड़ जाते हैं और इन निशानों के कारण आपके चेहरे पर झुर्रियों कि समस्या भी बढ़ने लगती है। सिल्क एक सॉफ्ट फैब्रिक है जिसके कारण आपके चेहरे पर किसी तरह के निसान नहीं होते हैं।

3. त्वचा रहती है सेहतमंद:-

आपको अक्सर सोते समय खुजली या स्किन इरिटेशन हुआ होगा जो की कड़क और गंदे पिलो कवर के कारण होता है पर सिल्क पिलो कवर इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा में खुजली और इर्रिटेशन जैसी समस्या कम हो सकती है।

4. बाल रहते हैं फ्रिज फ्री:-

अक्सर आपने सोते समय अपने टूटे बालों को पिलो कवर पर पाया होगा या सोकर उठने के बाद आपके बाल फ्रिज़ी हो गए होंगे पर सिल्क पिलो कवर के इस्तेमाल से आपके बाल कम झड़ेंगे, डैंड्रफ की समस्या से भी राहत मिलेगी और आपका बाल हाइड्रेट भी रहेंगे।

5. सही तापमान:-

अक्सर दूसरा पिलो ज़्यादा ठंड में ठंडा होता है और गर्मियों में गरम पर सिल्क पिलो कवर हमेशा सही तापमान में होता है जो आपके चेहरे के तापमान को भी नियंत्रित रखता है।

Related Post