मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों का ईकेवाईसी करने संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

Neemuch headlines March 11, 2023, 6:34 pm Technology

नीमच| मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हितग्राहियों के ईकेवाईसी करें और बैंक खाते आधार से लिंक करवाने के संबंध में एक वर्चुअल प्रशिक्षण एनआईसी के माध्यम से शनिवार को आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में भोपाल से महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव सुश्री दीपाली रस्तोगी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों ने लाडली बहना योजना के तहत हितग्राहियों की समग्र आईडी का केवाईसी करने, बैंक खाते आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया,समग्र व आधार में भिन्नता पर जन्मतिथि व जेंडर में परिवर्तन पर आधार अपडेशन आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post