नीमच! लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्यस में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरवन, रूपपुरा, मेलानखेड़ा, लोद, रामदेवनगर में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गये है।
प्रशिक्षण में रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कर, महिलाओं को सम्मानित किया गया, और हर घर में जल की उपलब्धता से महिलाओ के घरेलु श्रम में कमी, समय की बचत, परिवार का स्वास्थ्य,सफाई एवं कार्य में सुविधा तथा कार्य के बदले नारी का सम्मान, एवं पुरुषो में नारी के प्रति सम्मान के प्रति जागरूक किया गया।
महिलाओ को जल के दुरुपयोग को रोकने का उत्तरदायित्व दिया। महिलाओं के प्रशिक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन यंत्री मनोहर पाटीदार जिला समन्वयक श्रीमति नीतू माथुर एवं जिला समन्वयक सीताराम तेजरा, उद्यानिकी विभाग के कमलेश चौहान एवं श्रीमती आरती शर्मा उपस्थित थी।