Latest News

मनोहर लाल आंजना को कालोनी विकास की अनुमति जारी

NEEMUCH HEADLINES March 2, 2023, 8:51 pm Technology

नीमच! कलेक्टर मयंक अग्रवाल व्दा्रा म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1956 मध्यकप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनाईजर का रजिस्ट्री करण(निर्बन्ध‍न) तथा शर्ते) नियम-1998 के तहत आवेदक कालोनाईजर मनोहरलाल पिता भेरूलाल आंजना मेसर्स आजंना कन्सट्रक्शन निवासी ग्राम केसुंदा तहसील छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान को म.प्र.नगरपालिका कॉलोनाईजर रजिस्ट्रेशन नियम 1998 एवं संशोधित 2022 के अंतर्गत कस्बा नीमच स्थित भूमि सर्वे नं. 1996/मिन-2, सर्वे 1997/मिन-1, सर्वे नं.1999, 1993, शामिलात, नं. 1994, 1995, 196,/ 9901, 1998, 2000, 2001, 2002, 2004, 2005, 2006, 2007, कुल रकबा 2.614 हे. पर आवासीय प्रयोजन हेतु कॉलोनी ‘’आजंना एन्लेव एक्सटेंशन’’ के विकास कार्य करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।

Related Post