प्रदेश सरकार ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं- अनिरुद्ध माधव मारू

Neemuch Headlines February 15, 2023, 8:55 pm Technology

नीमच। जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में मनासा क्षेत्र में बुधवार को विधायक अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में गॉव अल्हेंड़ में विकास यात्रा आयोजित की गई । यहां विधायक मारू ने आईजी माताजी के दर्शन कर 7 लाख की लागत से बने सीसी रोड निर्माण, का लोकार्पण किया और करीब 33 लाख 72 हजार के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया।इस मौके पर विधायक मारू ने कहा,कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में 2018 से अभी तक अल्हेड़ पंचायत में करीब 4 करोड 51 लाख 4 हजार रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं। अल्हेड़ सहित पिपलियारावजी, बरडिया जागीर, उचेड़, बावड़ा और पिपलोन विकास यात्रा पहुंची। इन गांवो में 2018 से अभी तक 16 करोड 3 लाख 60 हजार रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं। विधायक मारू ने कहा, कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है एक विकास कार्य का निर्माण पूरा नहीं होता उससे पहले दूसरे कार्य की स्वीकृति मिल जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा हैं। जिनके नाम वंचित रह गए है, उन्हे भी सर्वे सूची में शामिल कर आवास दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य धापूबाई श्यामलाल वसिठा, कैलाश पुरोहित, सरपंच आनंद श्रीवास्तव, उप सरपंच कैलाश गुर्जरएवं अन्‍य जन-प्रतिनिधि, एसडीएम पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। विकास यात्रा में लोकार्पण एवं भूमिपूजन गांव पिपल्यारावजी में विकास यात्रा के दौरान 23 लाख 63 हजार के लोकार्पण व 8 लाख 10 हजार के भूमिपूजन किए गए। इसी तरह बरडिया जागीर में 34.53 लाख के लोकार्पण व 4.40 लाख के भूमिपूजन किए गए। उचेड़ पहुंचने पर 14.06 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। बावड़ा में 15.34 लाख के लोकार्पण व 5.48 लाख के भूमिपूजन किए गए। पिपलोन में यात्रा का समापन हुआ।

यहां 9.23 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।

Related Post