Latest News

रतनगढ़ को बनाएंगे पॉलिथिन मुक्त, विद्यार्थियों ने ली शपथ

निर्मल मूंदड़ा December 24, 2022, 3:17 pm Technology

रतनगढ़। प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग पर्यावरण और मानव की सेहत दोनों के लिये खतरनाक है। आज के बाद हम पॉलिथिन का उपयोग नहीं करेंगे। ना ही किसी को करने देंगे। यह शपथ ली सेफिया हायर सेकेण्डरी स्कूल रतनगढ़ व मेमोरियल पब्लिक स्कूल रतनगढ़ के विद्यार्थियों ने, रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा स्कूल में पॉलिथिन मुक्त अभियान को लेकर आयोजन किया गया। स्वच्छता कोडिनेटर सुनील सेन ने शपथ दिलाई और पॉलिथिन मुक्त अभियान की जानकारी दी। सेन ने कहा पृथ्वी तल पर जमा पॉलिथीन जमीन का जल सोखने की क्षमता खत्म कर रही है। इससे भूजल स्तर गिर रहा है। सुविधा के लिये बनाई गई पॉलिथीन आज सबसे बड़ी असुविधा का करण बन गई है। प्राकृतिक तरीके से नष्ट न होने के कारण यह धरती की उर्वरक क्षमता को धीरे.धीरे समाप्त कर रही है। पॉलिथीन की पन्नियों में लोग कूड़ा भरकर फेंकते हैं। कूड़े के ढेर में खाद्य पदार्थ खोजते हुए पशु पन्नी निगल जाते हैं। ऐसे में पन्नी उनके पेट में चली जाती है। बाद में ये पशु बीमार होकर दम तोड़ देते हैं। प्लास्टिक और पॉलिथीन गाँव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। इसलिए हमें पॉलिथिन का उपयोग नहीं करना है। इसकी जगह कपडे की थैली का उपयोग करना है। इसमें बच्चो की जिद महत्वपूर्ण होती है। घर में पॉलिथिन का उपयोग नहीं करेंगे। अपने घर से कोई सब्जी लेने जाता है आपको कपडेे की थैली उनके हाथ में देना है वह कहना है सब्जी उसी में लेकर आएंगे। सब्जी वाला थैली देता भी है तो उसे मना करे। रतनगढ़ को पॉलीथिन मुक्त बनाना है उसमें हम सभी को अहम भूमिका निभाना हैं। स्वच्छता प्रभारी राजेश पटवा, राजेंद्र धाकड़, स्कूल प्राचार्य मनोज कुमार सोड़ानी, मेमोरियल स्कूल प्राचार्य ब्रजमोहन पाराशर सहित स्कल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। रतनगढ़ को बनाएंगे पॉलिथिन मुक्त :- नगर परिषद रतनगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा और अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नगर में पॉलिथिन मुक्त अभियान चल रहा है। अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बताया पॉलिथीन और प्लास्टिक गाँव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। प्लास्टिक के गिलासों में चाय या फिर गर्म दूध का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है। इससे डायरिया के साथ ही अन्य गम्भीर बीमारियाँ होती हैं। पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। पॉलिथीन पूरे देश की गम्भीर समस्या है। पहले जब खरीदारी करने जाते थे तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाते थे, किन्तु आज खाली हाथ जाकर दुकानदार से पॉलिथीन माँगकर सामान लाते हैं। पहले अखबार के लिफाफे होते थे किन्तु उसके स्थान पर आज पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। जिसका हमें विरोध करना है। श्रीमती गुर्जर ने नगर वासियों से अपील की नगर वासी अधिक से अधिक कपड़े की थैली का उपयोग करे। दूकानदार, हाथ ठेला व्यापारी एवं सभी व्यापारी बंधु भी पॉलिथिन मुक्त अभिययान में सहयोग करें। अपने संस्थान प्रतिष्ठान पर सामान लेने आने वाले ग्राहको का कपडे की थैली में की सामग्री दे। नगर परिषद द्वारा पॉलिथिन का उपयोग करने वालो पर जुर्माना भी लगाना जाएगा।

इसलिए जुर्माने से बचे और पॉलिथिन मुक्त अभियान में सहयोग करें।

Related Post