नीमच। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लि. में माह दिसंबर 2022 से पेपरलेस बिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिमाह विभाग से विद्युत देयक जारी होकर उनकी सूचना संबंधित उपभोक्ता को मोबाईल के माध्यम से दी जावेगी। विद्युत देयक प्रिंट होकर प्राप्त नही होंगे। यदि कोई उपभोक्ता अपने विद्युत देयक की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वे https://mpwzservices.mpwin.co.in/ पर लोगईन कर View & pay energy Bill पर क्लिक कर Bill Download कर देख सकते है। इसके अतिरिक्त Telegram Mobile App पर अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर बिल प्राप्त कर सकते है। फोन पे /गुगल पे/अमेजन/ पेटीएम इत्यादि पेमेण्ट गेटवे के माध्यम से भी बिल का विवरण देखकर भी भुगतान कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए वितरण केन्द्र कार्यालय पर आकर संपर्क कर सकते है।