मनासा। भारतीय वायुसेना में पायलट के पद पर चयन होने पर रविकांत चौधरी का आज मनासा विधायक कार्यालय पर स्वागत सम्मान किया। विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रविकांत बधाई देकर प्रशस्ति पत्र सौंपा। पिता देवेंद्र जी चौधरी जिन्होंने पानी पूरी का ठेला लगाकर रविकांत को इस मुकाम तक पहुचायां। उनका भी सम्मान किया। विधायक मारू ने कहा देवेंद्र जी चौधरी जो मनासा बस स्टेंड पर एक पानीपुरी का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके बेटे का आज भारतीय वायुसेना में पायलट के पद पर चयन हुआ हैं। यह मनासा ही नहीं पुरे विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। एक मजदूर वर्ग परिवार से होकर अपने पिता के काम में बराबरी से सहयोग कर रविकांत ने जो उपलब्धी हासिल की है वह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। युवा को प्रोत्साहन मिले और वह भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। आज रविकांत का स्वागत सम्मान कर युवाओं का संदेश देने का काम किया हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया, कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी, मण्डल महामंत्री परसराम वर्मा, अरुण माहेश्वरी, आयुष विजयवर्गीय, श्यामलाल वसीटा, प्रवीण जोनवाल आदि उपस्थित थे।