Latest News

महावीर सेवा समिति झांतला का 19 वा नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न, गोमाबाई नेत्रालय में 422 नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे

एमडी मंसूरी December 12, 2022, 9:07 pm Technology

झांतला। महावीर नेत्र सेवा समिति झांतला के सौजन्य से 11 दिसंबर को 19 वा नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन यहा स्थित जैन धर्म शाला मे आयोजित किया गया। जिन नेत्र रोगियों का आपरेश होना है उनका गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को निशुल्क आपरेशन किया जाएगा।उक्त शिविर में कुल 776 लोगों के पंजीयन किए गए जिसमें से ऑपरेशन योग्य चिन्हित मरीज 422 पाए गए जिनका इसी महीने की 17/ 18 /21 /22 /24 तारीख को गोमाबाई नेत्रालय में ऑपरेशन किए जाएंगे। जिस में मरीजों को लाने ले जाने की व्यवस्था स्थानीय समिति द्वारा निशुल्क की जाएगी। कैंप की दवाइयां अनिल क्लाथ सेंटर झांतला के अनिल दुगेरिया द्वारा वितरण की जाएगी। उक्त नेत्र शिविर में डॉ आर. पी.वर्मा द्वारा समस्त रोगों का इलाज शासकीय औषधालय थदोड़ द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।उक्त शिविर में गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टर व स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इसके साथ ही महावीर सेवा समिति के वयोवृद्ध समाजसेवी रूपचंद जैन, अशोक जैन, सरपंच पति विनोद धाकड, राम गोपाल धाकड़, संजय पटेल, गोपाल धाकड़ देसी, चौसरमल धाकड़, नंदकिशोर धाकड़, भाजपा मंडल महामंत्री पारस जैन, मनीष जैन, भूरालाल धाकड़, कैलाश धाकड़, पप्पू पटेल अनिल जैन झांतला व शांतिलाल धाकड़ झांतला देवीलाल धाकड़ गुलसरी आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।

ज्ञात रहे ग्राम झांतला के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री रूप चंद जैन ने 92 साल की उम्र में भी एक नौजवान की तरह उक्त शिविर को सफल बनाने का भरसक लगातार प्रयास कर उक्त शिविर की सफलता को सीकर तक पहुंचाने का कार्य किया।

उनकी प्रेरणा से ही आज उनके साथ पूरी नौजवानों की टीम तन मन धन से श्री जैन के साथ कदम ताल मिलाकर कार्य करते देखी गई।

Related Post