बांसखेड़ी में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ

पप्पू सोलंकी December 12, 2022, 7:44 pm Technology

मल्हारगढ़। बांसखेड़ी में जय मातादी क्रिकेट क्लब द्वारा आठ दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जनपद प्रतिनिधि एव सभापति दिलीपसिंह आरडी, भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलसिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह परिहार द्वारा फीता काटकर एवं पिच पर स्ट्रोक लगाकर मैच का शुभारंभ किया गया है। मैच के शुभारंभ पर पिपलीया मंडी ओर डोरवाड़ी के खिलाड़ियों से परिचय लिया गया है।

इस अवसर पर जशवंत सिंह राणा, ईश्वर सिंह नगर अध्यक्ष भाजपा, दिलीप जैन, अखिलेश सेन, सुरेश पंवार, दिनेश पंवार, हेमंतसिंह बोराना सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Post