Latest News

टाटा पावर द्वारा सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह रतनगढ़ के कार्यो का शुभारम्भ

राकेश चारण November 30, 2022, 8:03 pm Technology

 नीमच। टाटा पावर, सोलर नीमच के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा गठित 43 स्वयं सहायता समूहो में रतनगढ़ के सरस्वती स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाओं द्वारा उद्योगिनी परियोजना के मार्गदर्शन में झाडू, पोछा, वाइपर एवं वाशिंग पाउडर की दूकान का शुभारम्भ टाटा पावर सोलर पाडलियॉ प्लांट प्रमुख विपिन शर्मा, भगवानपुरा प्लांट प्रमुख नितेश परिख के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पाडलियॉ प्लांट के विवेक विसेन, भगवानपुरा प्लांट से प्रहलाद पाटीदार एवं सी.एस.आर. प्रबंधक वरूण कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर शर्मा जी द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों को कार्य करने हेतु समय समय पर प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। चतुर्वेदी जी द्वारा बताया कि टाटा पावर के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् ग्रामों में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने हेतु छोटे छोटे लघु उद्योगो के द्वारा आगे बढा जा सकता है। उपस्थिति समूहो की महिलाओं द्वारा बताया गया कि बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल के मार्गदर्शन में हमारे ग्रामों रतनगढ़, कस्मारिया, बधावा, नयागॉव, देवपुरा, तेजपुरा एवं देवरिया में 22 समूहों का गठन किया गया है जो कि वर्तमान में अपनी अपनी बचत कर आंतरिक ऋण का आदान प्रदान कर रही है चूकि सभी ग्राम रतनगढ क्षेत्र से लगे हुए है जिसके कारण महिलाओं की आय प्राप्त करने हेतु बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा मसाला, दोना पत्तल एवं स्लीपर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समूहों की रूचि अनुसार समूहो के सहयोग से मशीन उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रति मशीन/घंटे 600-800 दोना तैयार करेगी तथा प्रति घंटे 20 जोड स्लीपर तैयार कर सकते है।

महिलाओं द्वार बताया गया कि टाटा पावर एवं बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल हमारे क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्राम विकास का कार्य कर रही है जिसके परिणाम दिखने लगे है कार्यक्रम में उपस्थिति बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री आर0जी0 गुप्ता द्वारा बताया गया कि टाटा पावर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा कुल 11 गांवो में 43 महिला स्वयं सहायता समूहो का गठन किया है। जिसमें सभी समूहों को गतिविधि से जोडने एवं शासन की योजनाओं से जोडने का भी कार्य किया जा रहा है जिससे समूह की महिलाए आत्म निर्भर हो सके। उद्योगिनी परियोजना में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे श्री आर.के.श्रीवास्तव तथा श्री इन्द्रेश कुमार सोनकर के कार्यो की सराहना करते हुए महिलाओं द्वारा बताया गया कि इन अधिकारियों द्वारा हमारे ग्रामों में सतत् भ्रमण करते हुए समय समय पर हमारा मार्गदर्शन कर रहे है कार्यक्रम में सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह की श्रीमती सुमित्रा बाई, राधाबाई, यशोदाबाई, रानू, फूलवंती, शांतिबाई, सरोजबाई, सानू बाई, जमीला बी, आदि उपस्थिति रही।

Related Post