Latest News

जान जोखिम में डालकर वाहन चालक चढ रहे नवीन बस स्टैंड घाट की चढ़ाई, प्रशासन की अनदेखी से वाहन चालको व यात्रियों की जान से खिलवाड़ कहीं पड़ ना जाए भारी

निर्मल मूंदड़ा November 30, 2022, 5:34 pm Technology

रतनगढ़। रतनगढ़ मे 3:30 किलोमीटर लंबे घाट सेक्शन चौड़ीकरण एवं निर्माण का कार्य निरंतर प्रगति पर है। नीमच सिंगोली रोड रतनगढ़ बड़ी पुलिया के यहां से बस स्टैंड तक पूरी सडक मार्ग की खुदाई एवं निर्माण कार्य चलने की वजह से पिछले तीन दिनों से डाक बंगला चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक के रोड का आवागमन वाहन चालकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों को कोटा रावतभाटा सिंगोली आवागमन के लिए बिना पूरी तैयारी के डाक बंगले के सामने नवीन बस स्टैंड परिसर से बाईपास रोड शुरू कर गया। जिससे यात्री बसों सहित सभी वाहन चालकों को रतनगढ़ का घाट सेक्शन की बहुत ऊंची चढ़ाई चढना पड़ रहा है। अव्यवस्थाओं के बीच शुरू कर दिए गए नवीन बस स्टैंड परिसर पर धूल का गुबार उड़ रहा है बसों में सफर करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते अव्यवस्थाओं के बीच वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर जानलेवा चढ़ाई को चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। प्रथम घाट पर पहुंचने के लिए इतनी अधिक चढ़ाई है की खाली टेंपो से लैकर खाली डंपर भी आसानी से रोड पर नहीं चढ पा रहे हैं।वाहन चढ़ते चढ़ते अचानक रीविस में पीछे आ रहे हैं। जिससे हादसे का खतरा पूरी तरह से बना हुआ है चार पहिया वाहनों को चढ़ाने के लिए 3/4 ट्रैक्टर चालको ने वही अपना डेरा जमा रखा है जो वाहन चालकों से घाटी की लगभग 70 से 100 फिट ऊंची चढ़ाई पार कराने के लिए 1500 से ₹2000 तक वसूली कर रहे है। ट्रैक्टर चालक लोहे की टोचन से वाहनों को बांधकर वाहनों को ऊपर चढ़वा रहे हैं। लाचार और परेशान मजबूरन वाहन चालकों को भी सिंगोली या कोटा जाने के लिए ट्रैक्टर चालको को मनमाने रुपए देने पड़ रहे हैं।रोड ठेकेदार के द्वारा जो बायपास रोड शुरू किया गया है। उसकी चढ़ाई इतनी अधिक है कि प्रतिदिन वाहनों का एक्सीडेंट हो रहा है।एवं वाहन गड्ढों में उतर रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब अगर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो निश्चित रूप से कोई बहुत बड़ी जानलेवा घटना या हादसा घटित होने के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन होगा। इनका कहना है :- आप के माध्यम से उक्त समस्या की यह जानकारी मेरे संज्ञान में आई है। मे शीघ्र इस मामले को दिखवाती हूं। -श्रीमती मोनिका जैन नायब तहसीलदार रतनगढ़

Related Post